श्रीलंका की तर्ज़ पर अब इराक! संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, क्यों है आक्रोश?

बगदाद/ इराक में अब श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) जैसा विरोध देखने को मिल रहा है।

बगदाद में बुधवार को आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों (People protest in Iraq Parliament) ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शकारी एक प्रभावशाली मौलवी के समर्थक हैं। प्रदर्शनकारियों ने देर रात ग्रीन जोन में घुसपैठ की और आगे बढ़ते गए। इसके बाद ये संसद भवन जा पहुंचे और यहां प्रदर्शन करने लगे बताया जा रहा है कि ये लोग ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के नामांकन के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त घुसपैठ हुई, तब संसद भवन के अंदर केवल सुरक्षा बल थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आसानी से अंदर जाने दिया प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध जताया है दोनों प्रीमियर के लिए ईरान-समर्थक समन्वय ढांचे की पसंद हैं।

प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को शिया नेता अल-सदर की तस्वीरें भी हाथ में ले रखी थीं। पुलिस ने पहले सीमेंट की दीवारों को गिराने वाले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया पुलिस मेन गेट पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात हो गई।

लेकिन ग्रीन जोन के दो प्रवेश द्वारों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की लगाई गईं सीमेंट की दीवार को तोड़ दी “अल-सुदानी, आउट!” के नारे लगाए ये प्रदर्शनकारी इराक के कई शहरों से आए थे।

वहीं, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने प्रदर्शनकारियों से तुरंत ग्रीन जोन खाली करने को कहा है उन्होंने एक बयान में चेतावनी दी कि सुरक्षा बल “राज्य संस्थानों और विदेशी मिशनों की सुरक्षा, और सुरक्षा एवं व्यवस्था को किसी भी तरह के नुकसान को रोकने” के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *