सूरतकल में मुस्लिम युवक की हत्या से बढ़ा तनाव, इलाके में धारा 144 लागू…

बेंगलुरु/ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार को एक 23 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सूरतकल इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा फाजिल की चाकू मारकर हत्या की गई है। वहीं घटना के बाद सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने सूरतकल और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता की हत्या को लेकर अभी तनाव पसरा हुआ है।

इस बीच मुस्लिम युवक की हत्या के चलते तनाव और बढ़ गया है। पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने फाजिल की हत्या को लेकर बताया कि तीन से चार लोग आए और फाजिल पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए सूरतकल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है एक की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि फाजिल की हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि इसका किसी अन्य घटना से कोई संबंध है और यदि कोई संबंध है तो हम इसकी निष्पक्ष जांच करेंगे।’

बता दें कि मंगलवार रात को कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू (32) की उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले में सुलिया तालुक के बेल्लारे के जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *