उत्तरप्रदेश; खेल-खेल में बीजेपी नेता के बेटे से चली गोली, पड़ोस के बच्चे की मौत…

उत्तरप्रदेश के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता के घर में चोर – सिपाही के खेल में उनके बेटे से लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से गोली चल गई, जिससे पड़ोस के एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे करारी कस्बा निवासी भाजपा के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर में उनका 10 वर्षीय बेटा पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ चोर सिपाही का खेल खेल रहा था।

खेल-खेल में ही बच्चे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा लाया, इसी दौरान बच्चे से रिवॉल्वर से गोली चल गई।

सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर की गोली से भाजपा नेता के पड़ोस में रहने वाले रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 11 वर्षीय पुत्र अनंत की मौके पर ही मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले में शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *