छत्तीसगढ़; भिलाई के गर्ल्स कॉलेज में कट ऑफ मार्क्स जारी- बीकॉम का कटऑफ गया 96% साइंस कॉलेज- बीएससी में 82% तक एडमिशन…

कॉलेजों ने फ़र्स्ट ईयर में प्रवेश का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है।

इसके अनुसार गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम में 96.2 फीसदी वालों को एडमिशन में मिला है, वहीं साइंस कॉलेज में बीएससी बायोलॉजी में 82.2 फीसदी में क्लोज हुआ।

इससे पहले शहर के अधिकांश और नामचीन शासकीय महाविद्यालयों में दिनभर बीए, बीकॉम और बीएससी (बायो/मैथ्स) की सूची बनाई जाती रही।

दोपहर 3 बजे विवि को लिस्ट की सूचना भी दी गई। छात्रों की सूची चस्पा शाम 5 बजे तक की जाती रही, वहीं निजी महाविद्यालयों ने पहले प्रवेश देकर छात्र-छात्राओं की सूची एडमिशन पोर्टल में डाल दी।

पहले दिन ही 9,336 विद्यार्थियों ने विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश लिया।

31 अगस्त की रात 11.59 बजे के बाद हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अपना एडमिशन पोर्टल बंद किया। साथ ही सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों को आईडी और पासवर्ड दिया गया, ताकि वह अपनी संस्था में आए आवेदनों की विषयवार स्क्रूटनी कर सकें और प्रावीण्य सूची निकाल सकें।

दुर्ग शहर के साइंस कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, वैशाली नगर कॉलेज, भिलाई-3 कॉलेज, खुर्सीपार कॉलेज, उतई समेत अन्य शासकीय कॉलेजों में पहले बीएससी गणित और जीव-विज्ञान, फिर बीकॉम और बीकॉम कंप्यूटर तथा बीए के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची बनाई गई।

दोपहर 3 बजे के बाद सूचना पटल पर सूची चस्पा किया गया। इस दौरान विद्यार्थी सूची देखते रहे।

श्रेणीवार सूची बनाने में लगा समय फिर सूचना पटल पर किया चस्पा
शासन के आदेशानुसार महाविद्यालयों में उपलब्ध सीटों को सामान्य, ओबीसी, एसटी, एससी, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर समेत विभिन्न केटेगरी में बांटा गया। इसके बाद संबंधित वर्ग में प्राप्त आवेदनों और उससे संबंधित दस्तावेजों की छंटाई की गई।

फिर श्रेणीवार विद्यार्थियों की सूची बनाई गई और सूचना पटल पर चस्पा किया गया। श्रेणीवार आवेदनों की छंटाई और उसकी लिस्टिंग में महाविद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यों को सबसे अधिक समय लगा। यही कारण रहा कि पहले दिन शहर के बड़े शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश का सिलसिला शुरू नहीं हो पाया।

विवि को 1.22 लाख से अधिक आवेदन मिले, प्रवेश लेने की होड़
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि से संबद्ध सभी 143 शासकीय और निजी महाविद्यालयों की कुल 36,558 सीटों के लिए 1 लाख 22 हजार 976 आवेदन मिले थे।

बड़े महाविद्यालयों को छोड़कर निजी और दूर-दराज स्थित महाविद्यालयों की 9,336 सीटों में छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इस तरह पहले दिन ही करीब 25 फीसदी विद्यार्थियों ने विभिन्न शासकीय और निजी महाविद्यालयों में प्रवेश लिया। पहली बार सभी महाविद्यालयों की सूची एक साथ जारी की गई है और सभी में 8 अगस्त तक एक साथ प्रवेश दिया जाएगा।

दूसरे चरण में 16 अगस्त तक मिल सकेगा प्रवेश
उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों में उपलब्ध सभी सीटों के लिए सूची जारी की गई है। प्रथम चरण की प्रक्रिया के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके लिए 10 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे और 16 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार 16 अगस्त के बाद कुलपति के अनुमोदन से ही 26 अगस्त तक सभी शासकीय और निजी कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

जिले के सभी प्रमुख शासकीय कॉलेजों में स्टूडेंट्स की भीड़, पहले दिन 9336 लोगों ने मनपसंद कॉलेजों को चुना

गर्ल्स कॉलेज में सबसे अधिक कट ऑफ मार्क्स रहा। यहां बीकॉम में सबसे अधिक 96.2, बीए में 92.4, बीएससी गणित में 94.8, बीएससी जीव विज्ञान में 89.4 फीसदी अंक पर पहली सूची थम गई।

इसी तरह साइंस कॉलेज में 73.4 फीसदी पर बीए, 79.2 पर बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान में 82.2 और बीकॉम में 78.2 फीसदी कट ऑफ मार्क्स रहा।

वैशाली नगर कॉलेज में बीए का 62.4, बीएससी गणित का 62.8, बीएससी जीव विज्ञान का 73.4 और बीकॉम का 77.4 फीसदी पर क्लोज हुआ। भिलाई-3 कॉलेज में बीए 62.0, बीएससी गणित का 81.2 बीएससी जीव विज्ञान का 79.4 और बीकॉम का 62.8 फीसदी पर थमा।

खुर्सीपार कॉलेज में बीए की सूची 84.2 फीसदी पर, बीएससी गणित 96.1, बीएससी जीव विज्ञान 83.0 और बीकॉम की सूची 68.0 रुकी।

उतई कॉलेज में बीए का 70.2, बीएससी गणित का 75.6, बीएससी जीव विज्ञान का 74.5 और बीकॉम का 74.0 अंक तक कट ऑफ मार्क्स रहा। फिलहाल अब दूसरी कट ऑफ लिस्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *