Mega Highway Accident: दो ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 1 मौत, 2 घायल…

बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना (RGT) से करीब 500 मीटर दूरी पर दो ट्रेलर आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

इससे एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दोनों तरफ जाम लग गया। क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया गया।

पुलिस के अनुसार दोपहर के समय में मेगा हाइवे आरजीटी थाने से कुछ दूरी भयंकर टक्कर हो गई। ट्रेलर का आगे का हिस्सा पिचक गया और परखच्चे उड़ गए। सांचौर से बालोतरा की तरफ जा रहे ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था और सामने से आ रहे ट्रेलर में मुल्तानी मिट्‌टी भरी हुई थी।

ट्रेलर ड्राइवर गुरमीतसिंह पुत्र जगतसिंह निवासी पखीकला फरिदकोट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुरपालसिंह व इकबाल मजीठा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

एएसआई राणाराम के मुताबिक दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हुई इसमें एक की मौत हो गई व दो घायल हुए है। मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों ट्रेलर को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *