जब पाकिस्तान में जीत की खुशी में BJP और कांग्रेस नेता साथ में कूदने लगे,थे, प्रियंका गांधी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा..

India Pakistan Match : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मेरा एक बहुत यादगार क्षण है, कई वर्षों पहले मैं भारत और पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी, भारत जीता, जितने नेता गए थे, चाहे वो भाजपा के हों या कांग्रेस के, सब खुशी से कूदने लगे थे।”

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘28 अगस्त को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच है पूरे देश, अपनी तरफ से और अपने परिवार की ओर से अपनी टीम को शुभकामनाएं, जी जान से खेलिए और जीतकर आइए प्रियंका ने यू-ट्यूब पर भी मैसेज शेयर कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *