‘पपेट प्रेसीडेंट’ बना तो कांग्रेस…अध्यक्ष के चुनाव के ऐलान बीच जी-23 नेता पृथ्वीराज चव्हाण का सवाल…

कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी पार्टी में जी-23 गुट का असंतोष कम नहीं हो रहा है।

अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और जी-23 गुट के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने अध्यक्ष पद को लेकर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि अगर कोई कठपुतली अध्यक्ष बनाया गया तो कांग्रेस बच नहीं पाएगी।

चव्हाण ने यह भी कहा कि  सिर्फ अध्यक्ष पद नहीं, बल्कि सभी पदों के लिए चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बचाने के लिए अहम कदम उठाए जाने की जरूरत है और पिछली सीट पर बैठने से काम नहीं होगा।

बता दें कि जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं तो उनके ऊपर इतना दबाव क्यों डाला जा रहा है? गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कुछ पार्टी नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि वह राहुल गांधी पर दबाव डालेंगे कि वह अध्यक्ष पद स्वीकार करें।

चव्हाण ने इन बयानों पर ही टिप्पणी की है। वहीं गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं।

साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में तारिक हमीद कर्रा को पीएसी का हेड बनाए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद को अपमानित करने की कोई जरूरत नहीं थी। 

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे में लगाए गए आरोपों के बारे में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इसमें बहुत सी बातें निजी स्तर की हैं। मैं इन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हालांकि उन्होंने कि अगस्त 2020 में उठाए गए मुद्दे सही हैं। हम आज भी उन पर कायम हैं।

चव्हाण ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि अगर राहुल गांधी ने कह दिया कि न तो वह और न ही परिवार से कोई अन्य सदस्य अध्यक्ष बनने का इच्छुक है तो हम उनकी बात का भरोसा क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर वह इस पद पर नहीं रहना चाहते तो कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है।

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से ही कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *