IND vs PAK Asia Cup: हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत, जाने आखिरी 2 ओवर का रोमांच…

IND vs PAK Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया।

भारत की जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हीरो बने, जिन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हार्दिक ने जहां चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान 7 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी बता दें।

कि एक समय मैच का पासा पलटने की ओर था लेकिन जडेजा के साथ मिलकर पंड्या ने 52 रन की साझेदारी की जिसने अनहोनी होने से रोक दिया।

बता दें कि आखिरी ओवर में जडेजा आउट हो गए जिसके बाद ऐसा लगा कि कहीं मैच फंस नहीं जाए, लेकिन फिर हार्दिक ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश किया।


ऐसा था आखिरी 2 ओवर का रोमांच

बता दें कि भारत को आखिरी 2 ओर में 21 रन की दरकार था जडेजा और हार्दिक क्रीज पर थे हालांकि इस समय कर जडेजा पूरी तरह से फॉर्म में थे लेकिन पिछली कुछ गेंद पर शॉट मारने में असमर्थ नजर आए थे।

जिसे देखकर कप्तान रोहित का पारा गरम हो गया था रोहित ने 19वें ओवर के आगाज से पहले दीपक हुडा और पंत को मैदान पर भेजकर जडेजा को गेंद देखकर खेलने के संदेश भेजा था।

फैन्स इस दृश्य को देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे थे कहीं न कहीं फैन्स के दिल में यह अंदाशा था कि कहीं मैच का पाला दूसरे खेमें में न चला जाए। 

पाकिस्तान की ओर से 19वां ओवर हारिस रऊफ ने फेंकी, इस ओवर में जडेजा और हार्दिक ने मिलकर 14 रन कूटे जिससे मैच आखिरी ओवर में पहुंचा और भारत के ऊपर से दबाव कम हुआ 19वें ओवर में 2 रन बनाए तो वहीं हार्दिक ने 3 चौके लगाकर भारत को लक्ष्य के करीब ले गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *