बिहार के सीवान के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा होने का खुलासा, GNM छात्राओं ने जमकर काटा बवाल…

बिहार के सीवान (Siwan) जिले के महाराजगंज स्थित फार्मेसी सह पारा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा (Hidden Camera In Bathroom) लगे होने का मामला सामने आया है। 

लड़कियों के बाथरूम में गीजर में हिडन कैमरा (Hidden Camera In Girls Hostel Bathroom) लगाने का खुलासा हुआ है, इसको लेकर छात्रावास की लड़कियों ने जमकर बवाल काटा और हंगामा खड़ा किया।

जीएनएम की छात्राओं (GNM Girl Students) का आरोप है कि बाथरूम में हिडन कैमरा लगाया गया था, उन्होंने कहा कि छात्रावास के लड़के कुछ असामाजिक तत्व के साथ मिलकर अश्लील भोजपुरी गाना बजाते हैं और उन्हें छेड़ते हैं।

कॉलेज परिसर असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है जिसकी वजह से कॉलेज में शैक्षणिक मौहाल पूरी तरह खराब हो गया है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पारा मेडिकल कॉलेज कैंपस में फार्मेसी कॉलेज के छात्र जीएनएम कॉलेज की छात्राओं को देख कर उन पर फब्तियां कसते हैं, सीटी मारते हैं और अश्लील हरकतें आदि का इशारा करते हैं।

इसके अलावा, वो सोशल मीडिया पर छात्राओं को गंदी-गंदी बातें लिख कर भेजते हैं, छात्राओं के वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हैं. इसके कारण जीएनएम की छात्राएं भयभीत और डरी-सहमी रहती हैं।

छात्राओं ने हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगे होने की सूचना सीवान के सिविल सर्जन (सीएस) यदुवंश शर्मा को दी, शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन ने दो सदस्यीय जांच टीम हॉस्टल भेजा।

जांच टीम ने महिला वार्ड की जांच की तो यहां के दो बाथरूम में दो हिडेन कैमरा लगा पाया गया, इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस एस कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश पर पारा मेडिकल कॉलेज जाकर पड़ताल की गई थी।

जांच में महिला छात्रावास के बाथरूम में दो हिडेन कैमरा लगे होने का खुलासा हुआ है।

जीएनएम की छात्राओं ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि फार्मेसी कॉलेज के कुछ लड़कों ने लड़कियां के बाथरूम के गीजर में कैमरा लगा कर वीडियो बना लिया है।

अब वो उस वीडियो को भेज कर ब्लैकमेल कर रहे हैं और अश्लील चैट करने को कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *