नासा ने अपने नए ‘मून रॉकेट’ के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव तथा संभावित दरार का पता चलने के बाद इसे रोक दिया।
इस ऐतिहासिक रॉकेट को सोमवार को लॉन्च होना था। हालांकि निर्धारित प्रक्षेपण में देरी का खतरा पैदा हो गया जिसके बाद इसे रोक दिया गया। नासा ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया।
नासा ने अपने नए ‘मून रॉकेट’ के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव तथा संभावित दरार का पता चलने के बाद इसे रोक दिया। इस ऐतिहासिक रॉकेट को सोमवार को लॉन्च होना था।
हालांकि निर्धारित प्रक्षेपण में देरी का खतरा पैदा हो गया जिसके बाद इसे रोक दिया गया। नासा ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया।
नासा के सहायक प्रक्षेपण निदेशक जेरेमी ग्रेबर ने कहा कि पहले रिसाव से शुरू हुई जद्दोजहद के बाद अब अंतरिक्ष एजेंसी को तय करना होगा कि सोमवार सुबह प्रक्षेपण करना है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस स्तर पर पहुंचने के लिए बहुत काम करना होगा।’’ अगर सोमवार सुबह प्रक्षेपण नहीं हो सका तो अगला प्रयास शुक्रवार से पहले नहीं किया जा सकेगा।