भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए खुशखबरी! खत्म हुआ बैंक के चक्कर काटने का झंझट, Whatsapp पर करें कई जरूरी काम…

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने और लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है।

भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवा शुरू की है। आइए जानते हैं उन सर्विसेज के बारे में जो भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को WhatsApp पर मिलने लगेंगी: 

भारतीय स्टेट बैंक की WhatsApp सर्विस के जरिए मिलेंगी ये सेवाएं  
एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आप इन जानकारी जानने के लिए कर सकते हैं: 
1. Account Balance
2. Mini Statement (पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी)

एसबीआई ने यह भी खुलासा किया कि अब खाताधारक योनो ऐप में लॉग इन किए बिना या मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम में जाए बिना व्हाट्सऐप पर ही ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए, यदि आपका भी एसबीआई में खाता है और आप नई एसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको व्हाट्सऐप सर्विस के लिए अपना एसबीआई अकाउंट रजिस्टर  करना होगा और पहले एक एसएमएस के माध्यम से अपनी सहमति देनी होगी। 

भारतीय स्टेट बैंक WhatsApp Banking service के लिए कैसे रजिस्टर करें 
Step 1: Bank Account को भारतीय स्टेट बैंक Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए ‘SMS WAREG A/C No) लिखकर (917208933148) अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आप भारतीय स्टेट बैंक की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Step 2: Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेज दें। ये पॉप अप मैसेज खुलेगा। 

Step 3: अब आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा।

Step 4: Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा जबकि Mini Statement के लिए 2 टाइप करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *