भिलाई में नंदिनी रोड में जन सहयोग से सड़क सुधारने का लिया गया निर्णय;भाजयुमो ने कराया निर्माण कार्य…

भिलाई पावर हाउस से नंदिनी को जाने वाली सड़क के हाल बेहाल हैं। इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।

भाजपा युवा मोर्चा ने इन गड्ढों को पाटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के मुताबिक पिछले 14 दिनों से भाजपा नेता व पार्षद पीयूष मिश्रा शराब दुकान हटाने को लेकर आंदोलनरत हैं।

उनका धरना स्थल इसी नंदिनी रोड में है। भाजयुमो भी इस धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान वह देख रहे हैं कि नंदिनी रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

इन गड्ढों में फंसकर दो पहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

इस सड़क की मरम्मत के लिए निगम व अन्य अधिकारियों और नेताओं से मांग की गई।

अधिकारी और नेता रोज इस सड़क से बंद कार में आना जाना करते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसीलिए अब जन सहयोग से इस सड़क को सुधारने का निर्णय लिया गया। उन्होंने ट्रैक्टर से मलबा मंगाया और सड़क पर गिराकर खुद गड्ढों को पाटने का कार्य किया गया।

आम जनता को सड़क पाटना देख जिम्मेदार जांगे तो अच्छा
बीजेपी पार्षद के मुताबिक वर्तमान में हालत यह हो गई है कि, आम जनता को सड़क का गड्ढा पाटना पड़ रहा है। जिन लोगों को यह कार्य करना चाहिए वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसलिए भाजयुमो ने यह अनोखा प्रदर्शन आम जनता के माध्यम से किया। शायद आम लोगों को सड़क के गड्ढे पाटता देख जिम्मेदार अधिकारियों और नेता मंत्री नींद से जाग जाएं तो बेहतर होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सड़क के गड्ढों से होकर मंत्री नेता और अधिकारी गुजरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *