भिलाई में निगम प्रशन द्वारा सड़कों की और ध्यान न देने के कारन बने गड्ढों को मरमत नगर निगम के अंतिम छोर की सड़क का हाल भाजयुमो द्वारा एक दिखाया जा रहा है।
भिलाई के ग्रामीण में रोड वार्ड 22 कुरूद से होकर कचांदूर और ढौर की ओर जाने वाली सड़क का हाल है।
यही सड़क ढौर की ओर से अहिवारा और कचांदूर की ओर से धमधा रोड को जोड़ती है।
यह केवल 700 से 1000 मीटर की खराब सड़क पर रोजाना ना जाने कितने लोग अपने काम काज के लिए इस सड़क का उपयोग करते है।
जिनमें मजदूर वर्ग, किसान वर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग अपने काम काज के लिए भिलाई की ओर आते है।
यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधि, शासन में बैठे जनप्रतिनिधि और प्रशासन को दिखाई नही पड़ रहा है।
रात के समय यही वर्ग अपने काम काज से वापसी के लिए भी यही मार्ग का उपयोग करते है परंतु यहां लाईट की व्यवस्था भी नहीं।
भाजयुमो नेता मयंक गुप्ता ने बताया कि इस सड़क का हाल सत्ता में बैठे नेताओ को दिखाई नहीं देता, जो सरकार अपने आप किसान और ग्रामीणों की हितेषी कहती क्या उनका यह दर्द दिखाई नहीं देता हैं।
भाजयुमो नेता सन्नी यादव ने बताया हमारा जो अभियान एक छोटी सी पहल के अगले चरण पर हम इन रास्तों पर कार्य करने को योजना बना रहे है।