छत्तीसगढ़; धमतरी: छत्तीसगढ़ को देश में अगल पहचान दी श्रध्देय अटल जी ने: डीपेंद्र साहू… ग्राम देमार में गौरव दिवस मनाया गया…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वन पर प्रदेश भाजपा के मार्गदर्शन में जिला भाजपा के निर्देशानुसार आमदी मण्डल के ग्राम देमार में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे।

इस दौरान डिपेन्द्र साहू ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक संस्कारवान व लोकतंत्र की पार्टी है जिस समय छत्तीसगढ को मध्यप्रदेश से अलग किया गया तब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया यह जानते हुए कि नए राज्य के गठन से हमारी सरकार वहा बनेगी उसके बाद भी तात्कालिक प्रधानमंत्री स्व श्रध्देय अटल बिहारी बाजपेयी ने जनभावनाओ के अनुरूप छत्तीसगढ का गठन किया और जनता को एक नए राज्य का सौगात दी।

 

तीन वर्षो तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास नही हुए।

राज्य बनने के बाद प्रथम आम चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई फिर प्रत्येक क्षेत्रो में जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। 

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जिसकी बुनियाद झूठ से बनी है चारो ओर निराशा का वातावरण विकास कार्य ढप हो गए है। आम जनता परेशान है।

आने वाले समय में फिर से कमल खिलेगा भाजपा की सरकार बनेगी। ऐसे संकल्प से पूरे प्रदेश में आज के दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी प्रदेश वासियों को आज के दिन की भरतीय जनता पार्टी की ओर से बहुत बहुत बधाई। 

इस अवसर पर जिसमें विशेष रूप से अमन राव (महामंत्री), राजेश गोलछा, शीतकुमार पूर्व सरपंच, गंगेश्वर साहू, संजय साहू उपसरपंच, चेतन मणिकांत, सुरेंद्र चौरे, सुरेश साहू, शिवकुमार साहू, बसंत मीनपाल, विजय कुमार, गणेश नारायण साहू, भूपेंद्र साहू, आनंदपाल, संतु यादव, गोपाल यादव, राजू मीनपाल समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गौरव दिवस मनाने हेतु उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *