छत्तीसगढ़; धमतरी: लग्ज़री कार से गांजा तस्करी करने वाले उत्तरप्रदेश के 3 आरोपियों को बोराई व साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार…. 53 किलो गांजा समेत होंडा कार व मोबाइल फोन के अलावा 3 हजार नकद जप्त किया गया।

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- थाना बोराई एवं सायबर पुलिस टीम ने गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी एक लग्जरी कार में तकरीबन 10 लाख से ज्यादा का गांजा लेकर उड़ीसा की ओर से आ रहे थे। जिसकी जानकारी मुखबिर से मिलने पर एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी. (नक्सल आप.) आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा मंगलवार को नाकाबंदी पाईंट थाना बोराई के सामने चेकिंग की जा रही थी, तभी उड़ीसा की ओर से आ रही सिल्वर रंग की होंडा मोबिलियो कार को चेकिंग के लिए रोका गया, कार में बैठे तीनों व्यक्ति संदिग्ध लगने पर कार की जांच की गई, जिसमे कार की पिछली सीट पर 11 पैकेट में पैक मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जो लगभग 53 किलोग्राम था, आगे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उड़ीसा से गांजा लेकर चित्रकुट (उ.प्र.) जा रहे थे। तीनों आरोपियों को धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 53 किलो कीमत करीबन 10,60,000/- 

एवं प्रयुक्त होंडा मोबिलियो कार क्र. UP-66-N-6474 कीमत लगभग 4,00,000/-, 

03 नग मोबाईल कीमत करीबन 13,000/-, 

नगदी रकम 3000/- 

कुल कीमत करीबन 14,76,000/- जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-: 

01- रामप्रकाश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष,

02- पवन कुमार द्विवेदी पिता बंटा द्विवेदी उम्र 28 वर्ष,

03- कल्लू मुसलमान पिता कोदा मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम+पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)

इस पूरी कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग प्रआर. सीताराम नारंग, शिव शंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक, टिकेश्वर मरकाम, हरीश नेताम, पुनसिंह साहू, हरीश कावडे, केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम, गुलशन कुमार ध्रुव सहा.आर. रामनाथ कुंजाम एवं सायबर टीम प्रभारी नरेश बंजारे व उनके साथियो का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *