ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जारी किया ATMA 2023 एग्जाम का शेड्यूल… 

 एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) ने AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA 2023) परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है।

ATMA 2023 परीक्षा अगले साल होने वाली है। यह परीक्षा तीन सत्रों – फरवरी, मई और जुलाई में आयोजित की जाएगी।

एआईएमएस 23 फरवरी 2023 को ATMA 2023 फरवरी सत्र की परीक्षा का आयोजन करेगा। 

मई और जुलाई सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमशः 28 मई और 23 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। AIMS ने एटीएमएस 2023 परीक्षा केंद्रों के लिस्ट भी जारी की है।

ATMA 2023 की परीक्षा देश के 50 शहरों में आयोजित की जाएगी। 

आवेदन शुल्क

ATMA 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims।com से  ATMA 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये, वहीं महिलाओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान 750 रुपये का शुल्क देना होगा। 

परीक्षा का पैटर्न

AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो IIM सहित देश के विभिन्न बिजनेस स्कूलों के एमबीए ( MBA) या पीजीडीएम (PGDM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा का आयोजन साल में तीन से चार बार किया जाता है। ATMA 2023 सेंट्रल बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा है।

इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलता है। 

ATMA 2023 एग्जाम सेंटर

ATMA 2023 की परीक्षा अहमदाबाद, अमृतसर, बेंग्लुरु, अमरावती, भोपाल, औरंगाबाद,  चंडीगढ़, देहरादून, कानपुर, जोधपुर, कोच्ची, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, बिलासपुर सहित कई शहरों में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *