जामगांव आर में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के लिए रिश्ता आया तो प्रेमी ने गला रेता फिर खुद लगा ली फांसी, लड़की का इलाज जारी…

जामगांव आर थाना क्षेत्र के गब्दी गांव में मंगलवार की रात प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत कर घायल कर दिया।

प्रेमिका को मरा समझकर वह रस्सी लेकर तालाब के पास गया और पेड़ पर फंदा कसकर फांसी लगा ली।

पुलिस ने घायल हालत में युवती को इलाज के लिए रायपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार सुबह प्रेमी श्रवण नेताम का शव बरामद करके पीएम कराया।

पुलिस के मुताबिक घर में घुसकर युवती के गले में धारदार हथियार से वार किया गया है। युवती अभी बयान देने योग्य नहीं हैं।

प्राथमिक जांच के आधार पर मृतक प्रेमी के खिलाफ धारा 307,454 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि मंगलवार शाम 20 वर्षीय युवती को देखने के लिए लड़के वाले आए थे।

युवती के घर से मेहमान जाने के बाद आरोपी उसके घर पहुंच गया। आरोपी युवती पर दूसरे युवक से शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगा।

युवती ने मना किया तो वह विवाद करने लगा। मारपीट की और युवती के गले में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपी प्रेमिका को मरा समझकर वहां से चला गया। इसके बाद वह अपने घर गया और रस्सी लेकर तालाब की तरफ चला गया।

देर रात सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को पहले पाटन अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने के कारण युवती को रायपुर रेफर कर दिया गया।

दाेनों ने कुछ दिन पहले ही मंदिर में कर ली थी शादी
एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के मुताबिक जांच में पता चला है कि घायल युवती और प्रेमी श्रवण का तीन वर्षों से प्रेम संबंध था।

दोनों ने मंदिर में जाकर अपनी मर्जी से एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी भी कर ली थी। इसके बाद भी दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

युवती की दूसरी शादी करने की सूचना मिलते ही प्रेमी आग बबूला हो गया। पुलिस की माने तो प्रेमी श्रवण के हमला करने की सूचना पर उसकी तलाश की जा रही थी।

उसका आखरी लोकेशन बोरवाय में मिल रहा था। लेकिन पुलिस की टीम को वह नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने फंदे पर उसकी लाश देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *