यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट…

यूजीसी नेट का आंसर-की जारी होने के बाद से ही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को नेट रिजल्ट (NET result) का इंतजार है।

यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कारण कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।

UGC NET result 2022  कल यानी 5 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा। यह रिजल्ट दिसंबर 2021 और जून 2022 सत्र के लिए जारी होगा।

नेट परीक्षा (NET exam) दे चुके उम्मीदवार यूजीसी नेट 2022 रिजल्ट और क्वालिफाइंग कटऑफ यूजीसी (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet।nta।nic।in के साथ एनटीए की साइट nta।nic।in से चेक कर सकते हैं। क्वालिफाइंग कटऑफ सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। 

एनटीए ने यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 22 अक्टूबर, 2022 के बीच किया था। यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 9 जुलाई से 12 जुलाई तक लचली थी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 23 सितंबर तक हुई थी। तीसरे चरण की परीक्षा 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। अंतिम चरण यानी चौथे चरण की परीक्षा 8 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो 22 अक्टूबर तक चली थी। 

यूजीसी नेट परीक्षा के पहले और दूसरे पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा, जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत जरूरी है। 

UGC NET 2022 Result: ऐसे कर सकेंगे चेक

1।सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet।nta।nic।in पर जाएं।

2।वेब पेज पर यूजीसी नेट परिणाम 2022 की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

3।अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

4।अंत में सभी विवरणों की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एनटीए यूजीसी नेट 2022 रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *