छत्तीसगढ़; धमतरी: रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात का सबसे अच्छा उपाय है छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में मड़ई मेला : डीपेंद्र साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- माता अंगारमोती के नाम से बसे ग्राम अंगारा में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक मड़ई मेला का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, पूर्व पुरी सरपंच चिरौंजी साहू, पूर्व सरपंच राकेश साहू मड़ई मेला में सम्मिलित होकर समस्त ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात करते हुए शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री साहू ने कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख त्यौहार है जिसके माध्यम से उनके जीवन की तमाम खुशियां प्रतिबिंब की तरह दिखाई देती हैं, मड़ई में रिश्तेदार, सगा-संबंधी, मित्र निमंत्रण मिलने पर आते हैं और अपने रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जानते हुए खुशियां बांटते हैं।

इस प्रकार के मेला मड़ाई को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, पुराने लोग प्रतिवर्ष चार माह की खेती किसानी की मेहनत के बाद सामूहिक उत्सव के रूप में गांव में मड़ई का आयोजन किया करते थे, इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में ऐसे त्योहारों का महत्व कम होता जा रहा है जिसको बढ़ावा देने की अति आवश्यकता है। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छग की पहचान व संस्कृति की झलक दिखाई देती है, छोटे-छोटे गांव में मेला जैसा दृष्य दिखाई देता है, अंचल में भीड़ भरा कार्यक्रम ग्रामीणों के उत्साह व भाईचारे का प्रतीक है।

ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से हम छग की संस्कृति से युवाओं का परिचय कराने का सर्वोत्तम मार्ग हैं। इस अवसर पर आसपास के अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *