छत्तीसगढ़; धमतरी: गुरु चरणों का आशीर्वाद ही हमारे जीवन का बहुमुल्य प्रसाद है : रंजना साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- जैन समाज के पूज्य श्री पूर्णानंद सागर सूरीश्वर जी म.सा. के अवतरण दिवस पर विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने शहर के इतवारी बाजार पहुंच कर अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक ने गुरु चरणरज का आशीर्वाद लेते हुए गुरुदेव के मुखारविंद से गुरुवाणी प्राप्त की।

माना जाता है कि गुरुवाणी मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और इन संतों का आशीर्वाद ही हमारे जीवन का बहुमुल्य प्रसाद है, सब संतन के लिए गुरु ही परब्रह्म है जो हमें भवसागर से पार करा देते हैं, परमपुज्य गुरुदेव के अवतरण दिवस पर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए अनेक धर्म प्रेमी अपना जीवन कृतार्थ करते हैं, उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को सफलतम ऊंचाई में पहुंचा कर हमें सशक्त बनाते हैं। 

अवतरण दिवस पर गुरुदेव का आशीर्वाद लेने विधायक के साथ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, डिपेंद्र साहू, दौलत वाधवानी, सतीश नाहर, विजय गोलछा, अशोक राखेचा, नीरज नाहर, धरम पारख, अजय पारख, प्रकाश पारख, संजय लोढ़ा, महेंद्र गोलछा, शिशिर सेठिया, पारस पारख, निलेश पारख सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *