बागी की एंट्री से रोचक हुआ मुकाबला, BJP-BJD में हो सकती है करीबी जंग…

ओडिशा के भद्रक जिले के धामनगर में हुए उपचुनाव के मतों की गणना रविवार को होने जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक विष्णु चरण सेठी के सितंबर में निधन के बाद यहां चुनाव हो रहा है।

खास बात है कि साल 2019 में इस सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा दबदबा बरकरार रखने की कोशिश में ही। वही, बीजू जनता दल (BJD) उपचुनावों में जारी विजयरथ को जारी रखना चाहेगा।

खास बात है कि भद्रक जिले में आने वाली धामनगर सीट करीबी मुकाबलों के लिए मशहूर हो गई है।

यह मतदाताओं की संख्या करीब 2.4 लाख है। उपचुनाव 2022 में भी भाजपा और राज्य में सत्तारूढ़ बीजद के बीच यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

खबरें हैं कि भाजपा सहानुभूति के जरिए भी समर्थन जुटाने की कोशिश में है। वहीं, दूसरी ओर बीजद भी साल 2019 से अब तक सभी पांचों उपचुनाव जीत चुकी है।

कौन-कौन है उम्मीदवार
भाजपा ने सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज को मौका दिया है। वहीं, बीजद ने अवंती दास को मैदान में उतारा है।

दास एक महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। राज्य सरकार बड़े स्तर पर SHGs को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

हालांकि, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बागी उम्मीदवार पूर्व विधायक राजेंद्र दास की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। दास ने 2009 में सेठी को कड़े मुकाबले में हराया था और बीजद को जीत दिलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *