अब NSUI का फूटा गुस्सा, नितिन नबीन का फूंका पुतला, बोले-इनके पेट में दर्द क्यों…

भाजपा के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन के बयान के बाद हंगामा बढ़ता जा रहा है।

रविवार को रायपुर में NSUI ने भी प्रदर्शन किया, इस दौरान नितिन नबीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इसके अलावा नितिन का पुतला भी फूंका गया है। इसके पहले युवा कांग्रेस ने भी नितिन के बयान का जमकर विरोध किया था।

रविवार को मोतीबाग सुभाष स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता पहुंचे थे। सभी के मन में इस बात को लेकर गुस्सा था कि नितिन नबीन ने ऐसा बयान क्यों दिया।

दरअसल, नितिन नबीन ने सरकार ने हर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने के फैसले के बाद ये कह दिया था कि हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं, हम भारतीयतावाद की बात करते हैं। बस इसी बयान के बाद से बवाल जारी है।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

हर जिले में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्तियां लगवा रहे हैं तो भाजपाइयों के पेट में दर्द क्यों होता है। एनएसयूआई कभी भी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

अगर नितिन नबीन अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे तो उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में हितेश देवांगन,अभिषेक साहू और NSUI के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ये कहा था नबीन ने

भाजपा के छत्तीसगढ़ संगठन के सह प्रभारी नितिन नबीन ने रायपुर में मीडिया से बात की थी।

उन्होंने पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा और छत्तीसगढ़ियावाद के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हम भारतीयतावाद की बात करते हैं।

मूर्ति लगाने से क्या फायदा जब प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो मूर्ति लगाने से क्या होगा। कांग्रेस शराबबंदी का वादा करके मुकर गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *