गुरु नानक जयंती पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद, पहुंचे गुरुद्वारा ,सिख समुदाय को दी बधाई – ओम मरकाम

गुरु नानक जयंती पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद, पहुंचे गुरुद्वारा ,सिख समुदाय को दी बधाई – ओम मरकाम

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवमी चांद के नेतृत्व में गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों द्वारा जगदलपुर स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर सभी सिख समुदाय को गुरु नानक जयंती पर लख लख बधाई प्रेषित किया गया

तो वही बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद द्वारा गुरु नानक साहिब के दरबार में माथा टेक बस्तर के लिए सुख समृद्धि शांति सामाजिक सौहार्द्र एवं श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण हेतु

संयुक्त संघर्ष के संकल्प हेतु बल प्रदाय करने का मां का आशीर्वाद और साथ में समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि, सिख धर्म सबसे कठिन धर्मों में से एक है।

जहां सन्यास व गृहस्थ जीवन दोनों एक साथ निभाने का प्रवचन प्राप्त होता है मोक्ष का सरल सौम्य मार्ग गुरु नानक साहिब के बताए कथनों पर चलने से जरूर इंसान को प्राप्त होगा।

आज बस्तर के सभी समन्नीय जनों से अपील है। की गुरु नानक साहब के बताए गए मार्ग पर चलकर हम सभी शांति समृद्धि विकास के श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण को करें।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पद अधिकारियों के रूप में कुंदन पाटील, अजय बघेल, डेनिश राज प्रीतम नाग, ओम मरकाम ,शेखर कश्यप आदि एवं बहुतायत की संख्या में सिख समुदाय के सम्मानीय जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *