छत्तीसगढ़; धमतरी: आचार्य भगवंत एवं साध्वी वृदों की निश्रा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई विधायक रंजना…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):  धमतरी- चातुर्मास के तहत आचार्य भगवंत परम पूज्य श्री पूर्णानंद सागर सूरीश्वर जी म.सा. एवं छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि महत्ता पद विभूषिता परम पूज्य मनोहर श्री जी म.सा. की सुशिष्याए प.पू. तरुण प्रभा जी म.सा. प्रखर व्याख्यानी प.पू. सुमित्रा जी म.सा., प.पू. प्रिय मित्रा जी म.सा., प.पू. मधु स्मिता जी म.सा. आदि ठाणा का धमतरी आगमन हुआ था, आचार्य भगवंत एवं साध्वी वृंदों की निश्रा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शोभायात्रा में वंदन अभिनंदन करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त समाज जनों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई। 

इस अवसर पर विधायक के साथ शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, पूर्व पार्षद चंद्रकला पटेल, सुशीला नाहर, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, रुकमणी सोनकर, दीपक गुप्ता, नीरज नाहर, राकेश साहू, नीलू रजक, सतीश नाहर, विजय गोलछा, अशोक राखेचा, धरम पारख, अजय पारख, प्रकाश पारख, संजय लोढ़ा, महेंद्र गोलछा, शिशिर सेठिया, पारस पारख, निलेश पारख, सरिता नाहर, मीता राखेचा, सरिता राखेचा, ज्योति लूनिया, रानी पारख, संगीता लूनिया, बसंती नाहर, विष्णु सिन्हा, कोमल सार्वा वंदन करने सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *