Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड डेटा का मजा…

यूजर्स आजकल हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए फाइबर सर्विस को पसंद कर रहे हैं।

देश की दो दिग्गज कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) यूजर्स को हर कैटिगरी में कई शानदार फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही हैं।

वहीं, अगर आप कम कीमत में बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो भी इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में आपके लिए कुछ जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं।

यहां हम आपको जियो फाइबर और Airtel Xstream Fiber के 500 रुपये से कम की कीमत में आने वाले कुछ तगड़े ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

इन प्लान में आपको हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ हर महीने अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का 499 रुपये वाला बेसिक प्लान
एयरटेल का यह अकेला प्लान है, जो 500 रुपये से कम के मंथली चार्ज के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

प्लान में ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड 40Mbps की है। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है।

प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में Xstream Premium और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

जियो फाइबर के 500 रुपये से कम के प्लान
जियो फाइबर यूजर्स को 500 रुपये से कम की कीमत में तीन प्लान ऑफर कर रहा है।

इनमें एक प्रीपेड और दो पोस्टपेड प्लान हैं। कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड जियो फाइबर प्लान में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी आपको यही बेनिफिट मिलेंगे, लेकिन इसकी वैलिडिटी बिल साइकिल तक रहेगी।

जियो फाइबर के 499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
जियो फाइबर के इस पोस्टपेड प्लान में आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। बिल साइकिल तक की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 400 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी मिलेगा।

यह प्लान इरोज नाउ, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्ले और अल्ट बालाजी जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *