श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी एक दिवसीय दौरे में बालोद जिले में श्रम विभाग द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों एवं श्रमिको द्वारा उनका पुष्पहारों से स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात सम्मेलन में मंडल अंतर्गत संचालित माननीय मैं मुख्यमंत्री जी श्रमिक हितैषी योजनाओं के तहत (मुख्यमंत्री दिव्यांग सहायता में 1 लाख, नोनी शसक्तिकरण में 20 हजार, मिनिमता महतारी जतन योजना में 20 हजार एवम मेधावी छात्र वृति योजना में 5500/) चार हितग्राहियों को राशि रुपए 1,45,000/ के चेक का वितरण माननीय अध्यक्ष महोदय के हाथों किया गया। चेक पाकर हितग्राहियों का चेहरा खुशियों से खिल उठा।

श्रमिक सम्मेलन के पश्चात नगर पालिका परिषद बालोद में श्रम अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ आयोजित बैठक में पहुंचे।

बैठक में सभी को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन एवम श्रमिक हितैषी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया की कर्मकार मंडल में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिक महतारी, सियान, और नोनियों के लिए ऐसी योजनाएं है जिनका लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। आप सभी जन जन तक इन योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में मजदूर भाइयों बहनों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें, ताकि छत्तीसगढ़ में मजदूर, किसान, गांव, गरीबों का सर्वांगीण विकास हो सके।

इस अवसर पर कर्मकार मंडल के सदस्य श्री रविन्द्र राजपुरोहित जी, श्री विकाश चोपड़ा जी, श्री रोहित साहू जी, श्री अभय सिंह जी, श्री तिलक मानकर जी, पार्षदगण श्री योगराज भारती, दीप्ति शर्मा, श्री बिरजू ठाकुर, श्री सुनील मानेकर, श्री सतीश यादव, श्री निर्देश पटेल, श्री नरोत्तम साहू, एल्डरमैन रीता सोनी, श्री नारायण, श्री निर्देश पटेल, श्रम विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवम वृहद संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *