WhatsApp पर धुंधला करके भेजना है फोटो? तो सीखें टूल यूज करने का सिंपल तरीका…

WhatsApp ने हाल ही में अपने कुछ यूजर्स के लिए blur tool रोल आउट किया है।

ब्लर फीचर केवल वॉट्सऐप वेब पर उपलब्ध है और यूजर्स को वॉट्सऐप पर किसी अन्य यूजर को तस्वीर भेजने से पहले उसका कुछ हिस्सा धुंधला करने की अनुमति देता है।

यह फीचर ऑफिस में काम करने वाले यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है क्योंकि वे किसी भी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर को खोले बिना तस्वीर के कुछ हिस्से को अपनी जरूरत के हिसाब से तुरंत धुंधला कर सकते हैं।

यह फीचर ऐसे लोगों के भी काम आएगा, जो तस्वीर के फालतू हिस्से को छिपाने के लिए उसपर स्टिकर जोड़ते हैं।

यह फीचर मेटा की प्राइवेसी पॉलिसी से भी जुड़ा है क्योंकि आप अनवांटेट चीजों को प्राइवेट रख सकते हैं। अगर आपको भी अभी तक इस टूल को यूज करना नहीं आया, तो चलिए बताते हैं इस वॉट्सऐप पर ब्लर टूल को कैसे यूज करते हैं…

डेस्कटॉप पर WhatsApp Blur tool का उपयोग कैसे करें:

स्टेप 1: वॉट्सऐप वेब खोलें या नीचे दिए गए लिंक पर सीधे web.whatsapp.com पर टैप करें।

स्टेप 2: कोड को स्कैन करके अपने वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करें। अब, डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप खुल जाएगा और आप सीधे वेब ब्राउजर से वॉट्सऐप चैट कर सकेंगे।

स्टेप 3:  उस चैट पर टैप करें जिसे आप इमेज भेजना चाहते हैं। अब अटैचमेंट बटन पर टैप करें, Photos & Videos पर जाएं और जिसे इमेज को भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

स्टेप 4: एक बार जब आप तस्वीर खोल लेते हैं और उसके कुछ हिस्से को धुंधला करना चाहते हैं, तो तस्वीर के ऊपर दिए ऑप्शन में से 5वें नंबर का ऑप्शन यानी ब्लर आइकन पर टैप करें। यह क्रॉप आइकन के बगल में और पेंसिल आइकन के बगल में है।

स्टेप 5: ब्लर टूल पर टैप करने के बाद, आपको इमेज पर एक धुंधला बॉक्स दिखाई देने लगेगा। आप इसका साइज बदल सकते हैं और इसके टाइप को बदल सकते हैं। 

आप दो टाइप में से किसी एक को चुन सकते हैं – Pixelated Blur and Gaussian Glur। ब्लर टाइप सिलेक्ट करें और अपनी इच्छानुसार ब्लर एरिया का साइज बदलें। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो अब आप अपनी एडिटेड इमेज को भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *