कलेक्टर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को चिक्की और अंडा का वितरण करने के दिये निर्देश

नारायणपुर, 14 नवंबर 2022- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से एजेण्डा की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री रघवुंशी से कहा कि गंभीर कुपोशित बच्चों को अनिवार्य रूप से पोशण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करायें। कुपोशित बच्चों के साथ आने वाले परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं का भी ध्यान रखें। आंगनबाड़ी के बच्चों को चिक्की, अंडा एवं गर्भवती माताओं को गर्भ भोजन का वितरण अनिवार्य रूप से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस कार्य में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती हो, इसकी जानकारी मुझे देवंे। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बाड़ी निर्मित करने कहा। उन्होंने इसके लिए हरसंभव मदद करने की बात कही। उन्होंने आंगनबाडी में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों के बारे में भी पूछा। आंगनबाड़ी में पेयजल के अलावा अन्य आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे के अलावा परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।

 

बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत लाभान्वितों को गर्म भोजन प्रदाय प्रारंभ किये जाने एवं परियोजनावार योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में अण्डा एवं चिक्की वितरण, दाल में स्थानीय भाजी या सब्जी मिलाने, सीएमएएम कार्यक्रम का शुभारंभ, एनआरसी भर्ती एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की सूची। पोषण ट्रेकर एप्प के संचालन एवं नियमित प्रविष्टि और पोषण ट्रेकर एप्प में अक्षांश एवं देशांश की एंट्रीके संबंध में चर्चा की गयी। 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की शाला तयानी किशोरी बालिकाओं के सर्वे 11-14, और 14-18 वर्ष आयु वर्ग की शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं की प्रबंध पोर्टल पर एंट्री बच्चों की आधार की केन्द्रवार जानकारी, कौशल्या मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परवरिश के चौंपियन 30 आंगनबाड़ी में लागू करने, वजन त्यौहार, सभी मदों से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्थिति, जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर सप्लाई की जर्जर एवं अति जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों का चिन्हांकन के संबंध में विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *