रूंगटा कॉलेज कोहका भिलाई में हुआ नो प्लास्टिक कैंपेन का कार्यक्रम…..

रूंगटा कॉलेज कोहका भिलाई में हुआ नो प्लास्टिक कैंपेन का कार्यक्रम

रायपुर न्यूज़। रूंगटा कॉलेज कोहका भिलाई में नो प्लास्टिक कैंपेन कार्यक्रम के लिए गेस्ट स्पीकर शुभांगी आप्टे ब्रांड एंबेसडर नो प्लास्टिक कैंपेन और स्वच्छता अभियान अम्बेसीडर नगर निगम रायपुर को आमंत्रित किया गया।

इनका कहना है की मैने प्लास्टिक और उससे होने वाली हानियों और बचने के उपाय बताए तथा सभी को नए कपड़े की थैलियां दी।

साथ ही ईको ब्रिक्स बनाना और सीड बॉल्स बनाने की प्रक्रिया बताई और बच्चो को शपथ भी दिलवाई सभी ने बहुत ही सुंदर तरीके से सब बाते सुनी और प्लास्टिक को हटाने का प्रण लिया 60 लोगो को थैली दी गई।

इसी के तहत प्राचार्या तृप्ति अग्रवाल ने भी पी पी टी के द्वारा बच्चों का बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। उसके बाद सबने स्वादिष्ट भोजन भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *