Pandhurna News : कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

गुड्डु कावले, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के सहयोग से प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस अवस्त पर नगर एनएसयूआई आयोजक मंडल शहर में रक्त दान के लिये शहरवासियो को प्रेरित करने के लिए शहर के राजीव गांधी मार्केट दुकानो में व्यपारियो और प्रमुख चौराहों पर पाम्पलेट देकर अभियान के माध्यम से 17 नवंबर दिन गुरुवार स्थान घनपेठ छोटी पुलिया के पास स्थित मैदान मौलाना आजाद वार्ड में भव्य रक्तदान शिविर में आने का आग्रह कर निवेदन कर रहे है।

इस पुनीत कार्य को नगर एनएसयूआई के आकाश कोल्हे ने बताया है की कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन पर शहर के जरूरतमंद लोगो को समय पर ब्लड उपलब्ध करने के उदेश से यह रक्तदान का भव्य आयोजन किया जा रहा है।कमलनाथ के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने शहरवासियो को बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील कर रहे है।लोगो को रक्तदान के लिए निमंत्रण देने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे,उपाध्यक्ष तहित पटेल,जनसेवा समिति,नगर एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश कोल्हे,विवेक मुलक,फरफीन खान,सोफियांन शेख,बंटी राउत,जुनैद कुरैशी,फैजान खान,शादाब खान अपनी टीम के साथ आयोजन को सफल बनाने का निवेदन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *