आज-का-राशिफल-17-nov-2022…

प्रवीण नागिया (ज्योतिष सलाहकार): 17 Nov 2022 Rashifal | Today Horoscope in Hindi:

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

17 Nov 2022 Rashifal | जाने आज का राशिफल | aaj ka rashifal

मेष (Aries) राशि आज की | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)

मेष राशि के जातक आज रचनात्मक कार्यों से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे. आज विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जिससे उनकी शिक्षा में आ रही समस्याओं से उनको मुक्ति मिलेगी. आज घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. आप आज कार्य क्षेत्र में किसी पर भरोसा करने से बचे, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

वृषभ राशि के जातकों के घर परिवार में नजदीक या बढ़ेंगी. आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. आपकी माताजी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही है, तो कुछ में लापरवाही करने से बचना होगा व आप आज अपने किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन विश्व बंधुत्व की भावना  पर बल देंगे के लिए रहेगा, लेकिन आपको राजनीतिक कार्यों में आज हाथ आजमाने के लिए बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो आपके कुछ साथी आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. मित्रों के सहयोग व साथ से आप किसी  अच्छा काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज आप किसी काम को करने के लिए निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

IFrameकर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप के मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन  कई काम एक साथ हाथ आने से आप की व्याख्या करता बढ सकती है, लेकिन फिर भी आपको यह सोचना होगा  कि किसे पहले करूंगा और किसे बाद में।  आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)- 17 Nov 2022 Rashifal

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी व्यवसाय को बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा. आज आप अपने कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को गति दे सकते हैं, जिसके बाद आप अच्छा लाभ कमाएंगे  कला कौशल को बल मिलेगा. आपको  नए कार्यों से कुछ नया सीखने को मिलेगा. माता-पिता से आज आपके किसी बात पर झड़प हो सकती हैं.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे, जिससे आपके साथ चार और फैलेगी और जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं, उन्हे आज कोई अच्छा मुकाम पर पहुंचने का मौका मिलेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नीतियों में बदलाव लाना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं .विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज सावधान रहना होगा.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. मामा पक्ष से ब्याज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. यदि आर्थिक स्थिति को लेकर आप कुछ परेशान चल रहे थे, तो आज आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिल सकता है. आप अच्छे लाभ के चक्कर में किसी गलत जगह धन का निवेश कर सकते हैं.

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कैरियर को लेकर कोई अच्छी सूचना लेकर आ सकता है. आज यदि आप नौकरी के साथ-साथ कैसे पार्ट टाईम कार्य  में हाथ आजमाना चाहते है, तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों के कुछ खरीदारी कर सकते हैं. आपके व्यवसाय के कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलने से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

Also Read: 24 घंटे में होते हैं 30 Muhurat, सभी का स्वामी अलग-अलग, मुहूर्त देख करें कार्य

धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आज आप अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी आप अपने  कामों को समय से पूरा कर पाएंगे. विद्यार्थी आज अपनी परीक्षा में जमकर मेहनत करेंगे, तभी उन्हें सफलता मिलती दिख रही है. आपको आज परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपकी प्रसंता का कारण बनेगी.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ  दिलाने वाला रहेगा. आज आप किसी कानूनी कार्य में नियमों को तोड़कर आगे बढ़ेंगे, जिनमें आपको डांट भी खानी पड़ सकती है. आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी. आपके खर्चे बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा और भविष्य के लिए भी कुछ करने में नाकामयाब रहेंगे.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन किसी नए संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आप सोच समझ से सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेग. कामकाज ढूंढ रहे लोगों को आज अपने प्रयास तेज करने होंगे, तभी उन्हें कोई अच्छा काम मिल पाएगा. आज आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आजा किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 17 Nov 2022 Rashifal

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त दिलवाने के लिए रहेगा. आज आपको कुछ धोखाधड़ी वाले लोगों से दूर रहना होगा, नहीं तो आप उनके चंगुल में फंस सकते हैं. कार्यक्षेत्र में यदि आपको आज कोई किसी के बारे में कोई गलत बात बताएं, तो आपको उस पर भरोसा करने से बचना होगा और नौकरी में कार्यरत लोग आज अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों से प्रमोशन पा सकते है.

The post 17 Nov 2022 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *