दल्लीराजहरा-डौंडी स्टेट हाइवे पर दो ट्रक में टक्कर, गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकालने में लगे तीन घंटे, हुई मौत…

गुरुवार को सुबह 8 बजे दल्लीराजहरा-डौंडी स्टेट हाइवे पर चोरहा पड़ाव गोटुलमुंडा ढाबा के पास दो ट्रक में टक्कर हो गई।

जिसमें एक ट्रक के ड्राइवर कोसमी विश्रामपुरी निवासी उपदेव नेताम(35) की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर सुजीत कुमार बैस निवासी मध्यप्रदेश सुरक्षित है।

पुलिस के अनुसार हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार है, ढाबा के आसपास प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली गई, तब मालूम हुआ कि दोनों ड्राइवर लगभग 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। सुबह अमूमन ऐसा ही नजारा रहता है, जब स्पीड से गाड़ियां गुजरती हैं।

डौंडी के टीआई कैलाश चंद्र ने बताया कि एक ट्रक में आयरन ओर भरा था। जो दल्लीराजहरा की तरफ जा रही थी।

वहीं दूसरा ट्रक जो खाली था, वह राजनांदगांव की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान दोनों ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दल्ली एवं डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में फंसे ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला।

जिसके बाद क्षतिग्रस्त दोनों ट्रक को सड़क के किनारे किया गया। घटना के बाद दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी।

सिर पर चोट नहीं, इसलिए दूसरा ड्राइवर सुरक्षित रहा
डौंडी पुलिस के अनुसार एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा ड्राइवर इसलिए सुरक्षित रहा क्योंकि उसे सिर में चोट नहीं लगी।

अगर सिर में चाेट लगती तो बच नहीं पाता क्योंकि दोनों गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी। घटना के बाद इस मामले में एक ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ डौंडी थाने में धारा 304-ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

भास्कर इनसाइड- 10 माह में 296 हादसे, 208 की वजह रफ्तार, रहें अलर्ट
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम सरपंच चैतराम मरकाम एवं परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पीएम के बाद शव को देर शाम गृहग्राम ले जाने रवाना हुए। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 5 ब्लॉक में जनवरी से अक्टूबर यानी 10 माह में 296 सड़क हादसों में 141 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 266 लोग घायल हुए है।

296 में से 208 सड़क हादसे की वजह तेज रफ्तार रही। इसके अलावा नशा, ओवरटेक, टर्निंग सहित अन्य वजह सामने आई है।

पुलिस के अनुसार लोगों को कहीं जाने की जल्दबाजी रहती है इसलिए खाली सड़क देखते ही गाड़ी की स्पीड बढ़ा देते है, इसी के चलते हादसे होते है।

गुरुवार को जिस स्थान पर सड़क हादसा हुआ, वहां टर्निंग भी है लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दोनों वाहन सड़क के बीचोंबीच मिला।

इसलिए तेज रफ्तार को मुख्य वजह बता रहे है। टीआई कैलाशचंद्र ने बताया कि मुझे डौंडी थाने में पदस्थ हुए 5 माह हो चुके है, इसके पहले चोरहा पड़ाव के पास ऐसा हादसा नहीं हुआ था। विभाग द्वारा लगातार अलर्ट रहने जागरूक किया जा रहा है।

कच्चे माइंस से आयरन ओर भरकर जा रहा था रायपुर
कोंडागांव जिले के ग्राम कोसमी निवासी किसन राम नेताम ने बताया कि चाचा दशरथ नेताम का बड़ा बेटा उपदेव नेताम करीब डेढ़ साल से केंवटी निवासी थुकेश कुमार साहू के ट्रक को चला रहा था।

गुरुवार को कच्चे माइंस से आयरन लौह अयस्क भरकर रायपुर जा रहा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया।

रफ्तार व मोड़ की वजह से हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर उपदेव की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *