सतनाम दुबई भागा, उसके जरिए चल रहे दो पैनल के 16 लोग पकड़े गए

पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत नगर इलाके में दो अलग-अलग मकानों में दबिश देकर महादेव बुक के दो पैनल चलाने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया।

खबर है कि यह भिलाई के सतनाम सिंह के इशारे पर यह पैनल चल रहे थे, पुलिस ने एक पैनल को 11 और दूसरे को 5 सटोरिए संचालित कर रहे थे।

पुलिस ने सटोरियों से 6 लैपटाप, 31 मोबाइल और लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब जब्त किया है। ये दोनों पैनल वैशाली नगर के सटोरिए सतनाम सिंह के हैं।

सतनाम के दुबई भागने की खबर है। पुलिस ने टेक्निकल डिटेल और पुराने सटोरियों से मिले क्लू के आधार पर दिल्ली में दबिश दी।

आरोपियों में एक की बीजेपी के पूर्व पार्षद और एक विधायक साथ सोशल मीडिया पर फोटो है।

19 नवंबर को पुलिस आरोपियों को दुर्ग लेकर पहुंचेगी। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक आरोपियों में सेक्टर-4 का नरेंद्र सिंह गिल, लक्ष्मीनगर का चंद्रभूषण साहू, सेक्टर-6 का आकाश चौधरी, सेक्टर-4 का नवीन बंजारे, मोनिश सोनवानी, फरीदनगर का गुलरेज, सोहेल खान, छावनी का जयंत सेन, रिसाली का अभिषेक साहू, रामनगर सुपेला का रोशन सिंह शामिल हैं। अन्य पैनल में चिखली धमधा का रविंद्र सिंह, लक्ष्मी मार्केट सुपेला का आनंद ठाकुर, खुर्सीपार का राहुल मांझी, रसमड़ा का करण धनकर और अमृतसर का महावीर सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *