छत्तीसगढ़; धमतरी: कोलियारी खरेंगा सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक रंजना ने दूसरे दिन भी की पदयात्रा…. भाजपाइयों समेत ग्रामीण हुए पदयात्रा में शामिल…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादकछत्तीसगढ़): धमतरी- महानदी तट से लगे कोलियारी खरेंगा मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों के साथ पदयात्रा कर रही हैं जो शनिवार को झुरानवागांव से प्रारंभ होकर देवपुर तक पहुंची, पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर इस यात्रा का स्वागत किया गया और प्रत्येक गांव से ग्रामीणजनों ने इस यात्रा में भाग लिया वहीं दूसरे दिन रविवार को यह यात्रा देवपुर से प्रारंभ हुई जो कोलियारी में सभा के रूप में उसकी समाप्ति की गई।

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा कि बहुप्रतीक्षित यह सड़क क्षेत्रवासियों का मौलिक अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे। 

राज्य की भूपेश सरकार जनता को उनके हक से वंचित नहीं कर सकती, अब आश्वासन नहीं हमें सड़क चाहिए।

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि जनता के हक की इस लड़ाई को मिल रहा अपार समर्थन विधायक की इच्छा शक्ति को मजबूती दे रहा है तो वही बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग को दरकिनार कर जनता की नजरों में सरकार के आश्वासन वाली ढोंग ढकोसला को सिद्ध कर रही है। 

धमतरी नगर निगम की पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने बताया कि अपने अधिकारों की बाट जो रही जनता को भूपेश सरकार को उनका अधिकार देना होगा।

जनता विगत कई वर्षों से गड्ढों युक्त मार्ग में चलकर सरकार की उदासीनता की मार झेल रहे हैं, अब यह लड़ाई सड़क पर चलेगी और लड़ी जायेगी और सरकार को सड़क निर्माण की स्वीकृति देनी ही होगी। 

उक्त पदयात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंजलाल देवांगन, भाजपा वरिष्ठ प्रकाश गोलछा, अमित अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, कमल सखी अध्यक्ष नंदनी साहू, किरण साहू, भुनेश्वरी साहू, कलिता साहू, अमृत बाई, पुष्पा साहू, रेणुका साहू, दोनर सरपंच अवनेंद्र देशलहरे, ढीमरटिकुर नवागांव सरपंच मोहन नंदनी पांडे, देवपुर सरपंच चेतन यदु, धनु जांगड़े, खरेंगा सरपंच अंबिका ध्रुव, पूर्व सरपंच कुलेश्वर साहू, दर्री सरपंच गीतेशवरी निरंजन साहू, जनपद सदस्य रामाधार साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, मोहन साहू, सुभाष साहू, गूंजा साहू, सुलोचना, दुलारी साहू, खेमीन, राजेश चंद्राकर, खम्मन साहू, घुरवा राम साहू, सुरज शर्मा, मोहित साहू, बालाराम साहू, तुलाराम साहू, प्रीतम साहू, अजय देशलहरे, नीरज नाहर, दीपक गुप्ता, रूपचंद साहू, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, जनक साहू, आनंद मेश्राम, फलेंद्र साहू, धनेंद्र साहू, मिनेस साहू, डोमन साहू, ममता सिन्हा, सीमा चौबे, हेमंतमाला, शिवदत्त उपाध्याय, महामंत्री संतोष चंद्राकर, शंकर नेताम, महावीर सिन्हा, पार्षद रितेश नेताम, अमित साहू, भेश कुमार, राधिका साहू, टिकेश्वर देवांगन, कीर्तन मिनपाल, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, भगत यादव, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, अनीता यादव, रितिका यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *