छत्तीसगढ़ भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में कट्टे से हवाई फायर, एक पर चाकू से हमला…

जामुल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड इलाके में रविवार को शरद जुत्शी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने दामाद लखविंदर सिंह की कनपट्टी कट्टा तान दिया।

इतना ही नहीं हवाई फायर भी किया। बीच बचाव करने पहुंचे लखविंदर के भाई मनजीत सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।

मौका देख आरोपी शरद को उसके बेटे भुवन ने भगा दिया। भुवन आरोपी को खुद बस स्टैंड छोड़कर आया।

इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के न मिलने पर उसे बेटे भुवन को हिरासत में ले लिया गया है।

आरोपी शरद के विरुद्ध धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ढांचा भवन कैलाश नगर निवासी लखविंदर अपनी पत्नी और 3 महीने के बेट के साथ भाई मनजीत से मिलने हाउसिंग बोर्ड पहुंचा था।

मकान के ऊपरी हिस्से में आरोपी शरद अपने परिवार के साथ निवासरत है। लखविंदर ने दो साल पहले शरद की बेटी से प्रेम विवाह किया था।

इसके बाद से दोनों परिवारों में आना-जाना नहीं था। अब तक शरद के परिवार ने बेटी के विवाह को स्वीकार नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *