भाड़ में जाए युद्ध, मजे कर रहे यूक्रेन के लोग, स्ट्रिप क्लब में जमकर कर रहे खर्च…

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले नौ महीने से युद्ध जारी है। दोनों देशों में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है, जिसकी वजह से अब तक कोई भी फैसला नहीं हो सका है।

यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों के जरिए से रूस ने भयंकर तबाही मचाई है। अब यूक्रेन की जनता लगता है युद्ध से बोर हो चुकी है।

इसी वजह से स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एडल्ट क्लब पहुंच रहे हैं और वहां जमकर मजे कर रहे हैं।

एक क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि दुनिया के असली आनंद के लिए क्लब के दरवाजे लोगों के लिए खुले हैं। हम आपको निराश नहीं करेंगे।

एक ग्राहक अमीर हकीमज़ादे ने कहा, “क्या कोई युद्ध चल रहा है?” एक अन्य साशा नज़रोव ने कहा: “इस क्लब का दौरा किया, मैं खुश था।”

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए, सब कुछ सही है। इंटीरियर, मैन्यू, पूरी टीम अच्छी है, लड़कियां सुपर हैं। अगर कोई आराम करना चाहता है और कुछ महिलाओं के डांस का आनंद लेना चाहता है, तो प्रिंसेस मेन्स क्लब जाना चाहिए।

वहीं, क्लब का दौरा करने वाले एक और शख्स ने कहा कि अब मुझे फिर से कीव आना पड़ेगा, ताकि इस क्लब का दौरा कर सकूं।

इस क्लब में प्राइवेट डांस के अलावा टॉपलेस शोज का भी आयोजन किया जाता है। कीव में मौजूद मेन्स क्लब 007 रोजाना शाम को पांच बजे से रात नौ बजे तक खुला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *