छत्तीसगढ़; धमतरी: ईडी की दबिश से शहर में मचा हड़कंप… 9 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद खनिज अधिकारी को साथ ले गए ईडी के अधिकारी, देखें वीडियो….

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादकछत्तीसगढ़): धमतरी- शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कलेक्टोरेट स्थित खनिज विभाग में दबिश दी।

मालूम हो कि कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिले की खनिज शाखा में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से ई.डी. की 5 सदस्यीय टीम उनके चैंबर में सुबह लगभग 10 बजे से पूछ-ताछ में जुटी रही।

अचानक ई.डी. की दबिश से शहर में तरह तरह की चर्चाएं आम हो रही हैं। लेकिन इस कार्यवाही की आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है कि किस मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि गत 8 सितंबर को भी सरगुजा की डीगमा ऑफिसर कॉलोनी स्थित पैकरा के घर पर आईटी की टीम ने छापा मारा था। 

अब उसी अधिकारी पर ईडी की रेड कई सवालों को खड़े कर रही है। बहरहाल खनिज अधिकारी पैकरा से ईडी की पूछताछ सुबह लगभग 10 बजे से बंद कमरे में चल रही है जो शाम 7:30 बजे तक चली, फिर ईडी के अधिकारी खनिज अधिकारी पैकरा को अपने साथ ले गए।

इस पूछताछ के दौरान दोपहर का भोजन भी पार्सल कर चैंबर में पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि जिले में ये ऐसी पहली कार्यवाही है जो ईडी द्वारा की जा रही है।

खनिज अधिकारी को साथ ले जाते ईडी के अधिकारी देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *