कोरबा : राजस्व मंत्री जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन कार्यक्रम में हुए शामिल….

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में सोमवार को शामिल हुए।

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आज के खेल में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा

देने पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ओलंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए

अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी दिख रही है।

Revenue Minister Jaisingh Agrawal participated ina

सभी खिलाड़ी उत्साह के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रियदर्शनी स्टेडियम में 26 नवंबर तक चलने वाले जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सफलता की शुभकामना दी।

Revenue Minister Jaisingh Agrawal participated ina

इस अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जनप्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल सहित नगर निगम कोरबा के पार्षदगण, एल्डरमैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मंत्री अग्रवाल दूसरे दिन के खेल का करेंगे शुभारंभ

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल दूसरे दिन 22 नवंबर को जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत आयोजित खेल का शुभारंभ करेंगे।

मंत्री अग्रवाल टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे खेल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत 22 नवंबर को 18 वर्ष तक बालिका वर्ग के खेल आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *