AIIMS Bhopal में वार्षिक अखिल भारतीय पैथोलोजी क्विज़ का सफल आयोजन

भोपाल. AIIMS Bhopal के पैथोलॉजी व लब मैडिसिन विभाग द्वारा वार्षिक अखिल भारतीय पैथोलोजी क्विज़ का सफल आयोजन दिनांक 21.11.2022 को किया गया । क्विज़ का शुभारम्भ एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने किया । उन्होने अपने उद्बोधन में छात्रों द्वारा इतने उत्साह से क्विज में भाग लेने पर प्रसन्नता जाहिर की । उन्होने फाइनल में न पहुँचने वाले छात्रों को भी हतोत्साहित न होने के लिये कहा ।

स्क्रीनिंग राउंड में सम्पूर्ण भारत से लगभग 180 टीमों ने भाग लिया । इनमें एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली, एम्स हैदराबाद, जीएमसी कोल्लम केरला, जीआरएमसी ग्वालियर, साइम्स इंदौर तथा आईएमसीआरसी इंदौर फाइनल में पहुँची । एम्स दिल्ली के पुलकित बंसल तथा अजिंक्य नायक की टीम ने क्विज़ जीता । यह क्विज आठ चक्रों की रोमांचक स्पर्धा के साथ सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *