छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुकुल दैहान में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं…

 ग्राम सुकुल दैहान में पुलिस चौकी खोली जाएगी। 

– ग्राम सुकुल दैहान एवं मूसरा में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।

– ग्राम सुकुल दैहान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोलने की घोषणा।

– ग्राम लिटिया में मंगल भवन के निर्माण करवाने की घोषणा।

– ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा।

– राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति।

– सुकुल दैहान में जय स्तंभ के चारो ओर बाउंड्रीवॉल के निर्माण की घोषणा।

– सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य की घोषणा।

– पेंड्री हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की घोषणा।

– सुकुल दैहान एवं भर्रे गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *