फुटपाथ पर जाली में फंसा इस युवती का पैर,रेस्क्यू टीम ने गैस कटर से ग्रिल काटकर निकाला,पैर निकलते ही सिर पर पैर रखकर मौके से भाग निकली युवती…..

फुटपाथ पर जाली में फंसा इस युवती का पैर,रेस्क्यू टीम ने गैस कटर से ग्रिल काटकर निकाला,पैर निकलते ही सिर पर पैर रखकर मौके से भाग निकली युवती

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक अजीबो -गरीब घटना चर्चा में है। दरअसल शहर के बुधवारी मुख्य मार्ग पर मौजूद राम-जानकी मंदिर के पास बने फुटपाथ पर एक युवती चहल कदमी कर रही थी।

वो मंदिर के बगल में लगी दुकानों की ओर बढ़ने लगी इसी दौरान युवती का पैर मंदिर में प्रवेश करने वाले फुटपाथ की जाली में फंस गया।

पीड़ित युवती ने जाली में फंसे पैर को बाहर निकालने के लिए खूब हाथ -पैर मारा। लेकिन देर शाम होने के बावजूद उसका पैर नहीं निकला।

इधर मंदिर में जाने वाले भक्तों के अलावा कई राहगीरों ने भी उसका पैर जाली से बाहर निकालने की भरपूर कोशिश की। फिर भी कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार गैस कटर से जाली को ही काटने का फैसला लिया गया।

बताया जाता है कि फुटपाथ पर युवती का पैर फंसा देखकर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ इस बात को लेकर माथा -पच्ची कर रही थी कि आखिर पैर भीतर गया कैसे ?

जब गया तो बाहर क्यों नहीं आ रहा है ? यहाँ जमा लोग युवती को तरह -तरह की सलाह देते नजर आये। उनके नुस्खों को आजमाते हुए युवती ने भी बहुत कोशिश कर खूब हाथ – पैर मारे। फिर भी उसका पैर जाली से नहीं निकल पाया।

आखिरकार उसने मोबाइल कर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने रेस्क्यू टीम को योगेश कुमार साहू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर गैस कटर लेकर लोग पहुंचे।

इसके बाद कड़ी मशक्कत कर ग्रिल को काटा गया, तब जाकर युवती ने राहत की साँस ली। दिलचस्प बात यह है कि पीड़ित युवती जाली से पैर निकलते ही झटपट अपने घर की ओर निकल पड़ी। उसने ना तो सहायता करने वालो का शुक्रिया अदा किया, और ना ही अपनी पहचान जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *