छत्तीसगढ़; धमतरी: ईडी की टीम ले गई खनिज अधिकारी को, तो विभागीय कर्मचारी भी हो गए लापता… कार्यालय में नही है कोई जवाबदार! रेत खदान का टेंडर डालने वाले ठेकेदारों को नहीं मिल पा रही टेंडर की खुलने की जानकारी…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:

धमतरी- मालूम हो कि 2 दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय की 3 सदस्यीय टीम ने खनिज विभाग में दबिश देकर लगभग 9 घंटे तक सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य व नगर सैनिक मनोहर सिन्हा से बंद कमरे में पूछताछ करने के बाद पैकरा को हिरासत में लेकर रायपुर रवाना हो गई थी, जहां बताया जा रहा है कि ईडी की पूछताछ अब पूरी हो चुकी है।

गौरतलब हो कि जिले की 2 रेत खदानें दर्री व दोनर का टेंडर भी ईडी की कार्यवाही के चलते पेंडिंग हो गया है। 

जबकि खनिज शाखा में लगातार टेंडर जमा करने वाले ठेकेदारों की रेलमपेल लगी हुई है। तो उन तमाम ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया की आगामी कोई भी कार्यवाही की ठोस जानकारी नही मिल पा रही है, जिससे उनमें चिंता बढ़ती जा रही है।

जानकारी मिली है कि बहुत से नए लोग ब्याज में पैसा उठाकर किस्मत आजमाने टेंडर जमा कर दिए थे, अब वे भी परेशान नजर आ रहे हैं।

वहीं अन्य जिलों के ठेकेदार भी सकते में आ गए हैं, चूंकि 6 लाख की एफडी दांव में लगी हुई है, तो ब्याज में पैसा उठाकर टेंडर में हिस्सा लेने वालों को ब्याज की चिंता सताने लगी है। 

लेकिन इस बीच जिला खनिज शाखा में सन्नाटा पसर गया है।

सहायक खनिज अधिकारी के ईडी द्वारा हिरासत में लेकर जाने के बाद से विभाग में जिम्मेदार कोई नही रह गया है, जिसके कारण तमाम तरह के ठेकेदारों को आवश्यक जानकारी व अन्य कामों के लिए दफ्तर के चक्कर काटना पड़ रहा है।

इस मामले में खनिज शाखा की डीडीओ डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई से और अधिक जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपने कार्यालय में नही मिलीं।

वैसे बताया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया शुक्रवार को अधिकारी बजरंग पैकरा की मौजूदगी में पूरी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *