भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा पुतला दहन

बिलासपुर – भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर लगाये गये अनर्गल आरोपों के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला सत्यम चौक में दहन किया गया ।

भाजयुमो के सोशल मीडिया संयोजक देवेश खत्री ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पे आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनता में डर और भय का माहौल है और यही कारण है की उनको अब इस उपचुनाव में हार का डर सताने लगा है और इस डर से कांग्रेस इस तरह के षडयंत्र रचकर चुनाव जीतने का प्रयत्न कर रही है।

इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दक्षिण मंडल प्रभारी रौशन सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी देवेश खत्री ,महामंत्री साहिल कश्यप, अंकित गुप्ता कोषाध्यक्ष अमन ताम्रकार, प्रशांत कश्यप,तनुज वोहरा, आयुष मेहता, रोहित गेडाम, मुस्तक मेमन, शंकर,फ़ैज़ान, जॉन बास्को,आशिक़, अखिलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *