राजस्थान में सोते हुए परिवार को गोलियों से भून डाला, 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत…

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार रात को आपसी विवाद में जमकर फायरिंग (Firing) हुई। वारदात में तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या (3 Real brothers killed) कर दी गई।

एक साथ तीन हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।

पुलिस ने मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना से वहां जबर्दस्त तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस के अनुसार वारदात भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सिकरौरा गांव में हुई। वहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

इस पर एक पक्ष के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इसमें गोली लगने से तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोलियों की आवाज पर गांव में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग छूटे।

भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी
बाद में ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।

वहीं तीनों मृतकों के शवों को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फायरिंग में तीन लोगों की मौत से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

दो युवकों में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लाखन और टैनपाल के बीच 3 दिन पहले कोई झगड़ा हुआ था।

उसके बाद देर रात को लाखन अपने साथियों के साथ पहुंचा और टैनपाल के परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

इसमें तीन सगे भाइयों गजेंद्र, समुंदर और ईश्वर सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा मृतक गजेंद्र का पुत्र टैनपाल और उसकी मां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *