दुर्ग के शक्ति नगर पानी टंकी में वॉल्व खराबी के कारण चलेगा मेंटेनेंस, सुबह से शाम तक नहीं आएगा पानी…

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आज पूरा दिन पेयजल सप्लाई नहीं की जाएगी।

शक्ति नगर पानी टंकी की वॉल्व खराब हो जाने से उसका रिपेयरिंग किया जाएगा।

इसके चलते पूरे दिन शटडाउन किया जाएगा। निगम प्रशासन के मुताबिक पानी की सप्लाई सीधे मंगलवार को बहाल की जाएगी।

दुर्ग नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सोमवार को शक्ति नगर पानी टंकी में वॉल्व खराबी के कारण मेंटनेंस वर्क होगा।

सोमवार सुबह से लेकर शाम तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। पेयजल सप्लाई बंद करने से दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21, 22, 16, 15, 10, 11, 12, 13, 05, 09, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 और 37 में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।

इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के चलते धैर्य से काम लें। इस दौरान दूसरे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होगी।

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पेय जल सप्लाई पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। यहां विभाग की ओर से ध्यान नहीं देने से आए दिन कोई न कोई खराबी होती है।

इसके चलते पूरे दिन शटडाउन लेकर मेंटेनेंस करना पड़ता है। इससे पेयजल सप्लाई बंद रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पिछले महीने अक्टूबर और सितंबर में भी इसी तरह पूरा दिन पेय जल सप्लाई बाधित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *