कोरबा :नशे की हालत में वाहन चला रहे 114 वाहन जप्त….

कोरबा :नशे की हालत में वाहन चला रहे 114 वाहन जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी स्वयं देर रात निकल कर कार्यवाहियां करवा रहे हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।वाहन चेकिंग हेतु रविवार को जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में वाहन चालकों की जांच की गई।इस दौरान करीब 200 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।

शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 114 वाहन को जप्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

It is not good for those who drive in a state of intoxication, all the officers including

लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने और दुर्घटना कारित करने वाले गाड़ियों की वजह से परेशान हैं, इसलिए ऐसे 15 वाहनों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *