पॉवर कंपनी फुटबाल प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम रही विजेता,  मड़वा रीजन की टीम रही उपविजेता, राहुल भगत रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

रायपुर, 28 नवंबर 2022। अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनीज फुटबाल प्रतियोगिता में हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की टीम विजेता रही। साथ ही अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा की टीम उपविजेता रही। पॉवर कंपनी के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने इस फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के 10 क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का खिताब मड़वा क्षेत्र के टीम श्री राहुल भगत को दिया गया।

तीन दिन से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में चल रही फुटबाल स्पर्धा का समापन शानदार मैच के साथ हुआ। फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम की टीम ने मड़वा को 3-0 से शिकस्त दी। समापन समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष व कार्यपालक निदेशक (रायपुर क्षेत्र) श्री जेएस नेताम, मुख्य अभियंता (परियोजना) श्री राजेंद्र प्रसाद व मुख्य अभियंता (रायपुर ग्रामीण) श्री संदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा, क्रीड़ा सचिव श्री आरके बंछोर उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम के कैप्टन श्री क्रिस्ट पॉल कुजूर व उपविजेता टीम के कैप्टन श्री अभिषेक कुमार सिंह को ट्राफी प्रदान की। साथ ही दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को भी ट्राफी प्रदान की गई। गोलकीपर आफ द टूर्नामेंट का खिताब कोरबा पश्चिम के श्री विपिन टोप्पो और गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कोरबा पश्चिम के श्री अमन केरकेट्टा को दिया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के चीफ रेफरी श्री रफीक खान, सहायक मुख्य रेफरी श्री अभिनव बंजारा, श्री अमित सिंह, आदर्श वानखेड़े, श्री एकलव्य, श्री प्रशांत पंछे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री एमआर सिल्लारे, कार्यपालन अभियंता श्री एम बिंबीसार, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री विनय चंद्राकर, श्री अमित कुमार, श्री एसके शर्मा व श्री शंकर नायडू उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी श्री गोविन्द पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *