घर में महिला से नल लगाने के लिए सर्वेयर बनकर आए युवकों ने कहा- घर देखना है और कर ली लाखों की चोरी…

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है।

नंदिनी पुलिस के मुताबिक किसान घर में नल कनेक्शन करवाने के लिए इंजीनियर के साथ गया था।

इधर दो लोग सर्वेयर बनकर उसके घर पहुंचे। वह घर अंदर रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवारत व नगदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, नंदिनी पुलिस ने बताया कि ग्राम ढौर निवासी अजय कुमार मढ़रिया पेशे से किसान है।

उसने उसके घर में लाखों रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। किसान के मुताबिक वो 25 नवंबर की दोपहर नल योजना के तहत नल कनेक्शन के संबंध में इंजीनियर के साथ गांव के स्कूल गया था।

घर पर उसकी मां अकेली थी, उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी। प्रार्थी जब दोपहर 3.30 बजे घर वापस आया और अपने कमरे में गया तो देखा की कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा व लॉकर भी खुला हुआ था।

आलमारी में रखे सोने का लक्ष्मी हार, सोने का गले का हार, सोने की फुल्ली, सोने की अंगूठी सहित कुछ नगदी रकम गायब थी।

इसके बाद किसान ने पहले घर में पूछताछ की, जब पता चला कि दो लोग इस बीच घर आए थे, तब उसने थाने में जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मां ने बताया नल कनेक्शन का सर्वे करने आए थे दो युवक
अजय मढ़रिया ने आंगन में बैठी अपनी मां से पूछा की उसके कमरे की आलमारी कैसे खुली है।

कौन आया था, इस पर मां ने बताया कि जब वह इंजीनियर के साथ गया था उसके बाद दो लोग घर आए थे।

उन्होंने बताया की नल का कनेक्शन करने के लिए घऱ का सर्वे करना है। वह लोग नल जल विभाग से सर्वे करने आए हैं।

इस पर बूढ़ी मां ने उन्हें घर के अंदर जाने की अनुमति दे दी, इस दौरान महिला अंदर न आ जाए इसके लिए एक आदमी मां को बातों में उलझा कर रखा हुआ था और दूसरा घर के अंदर चोरी कर रहा था।

इसके बाद वह लोग सर्वे पूरा होने की बात कहकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *