Silwani News : गरीब बच्चों को वितरित किया गया स्वैटर

आदित्य रघुवंशी, सिलवानी.
Silwani News : मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी, शिक्षाविद्, सेवा निवृत्त प्राचार्य प्रजा सेवक जैन द्वारा नगर के माध्यमिक सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को ठंड से बचने, नियमित संस्था में शिक्षा प्राप्त करते रहने के सार्थक उद्देश्य से गरीब बच्चों के लिए 51 स्वैटर प्रदान किए गये।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एनपी शिल्पी, बीईओ एनके रघु, बीआरसी नरेंद्र रघु, सीएम राइज माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी सुश्री रत्ना शुक्ला, प्रअ एस एस राजपूत, बीएम विश्वकर्मा, राम कुमार यादव, नीरज शाण्डिल्य, आनंद प्रकाश पाण्डेय, हरिप्रसाद अहिरवार सहित संस्था के समस्त छात्र उपस्थित थे।

इस अवसर पर दानदाता श्री सेवक द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और साथ साथ प्रगति करते हुए बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। संक्षिप्त कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्रभारी शुक्ला मैडम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *