दंतेवाड़ा : नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 राज्यों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया…..

दंतेवाड़ा : नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 राज्यों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया

दंतेवाड़ा। जिले के किरन्दुल में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। किरंदुल बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा नगर के फुटबॉल ग्राउंड में एनएमडीसी के सौजन्य से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।

जिसमें देश के 6 राज्यों के 11 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दिल्ली, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड व एनएमडीसी किरंदुल की 6 पुरुष टीमें व 5 गर्ल्स टीम शामिल है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.एम.डी.सी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार एवम विशिष्ट अतिथि बी.के. माधव उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं अन्य अतिथियों में संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू,

नरसिम्हा रेड्डी,नोमेश्वर राव,मधुकर सीतापराव,मजदूर संघ इंटक के सचिव एके. सिंह,राकेश लाल,राजेंद्र यादव,पति राम बघेल, जिला बॉल बैटमिंटन संघ छत्तीसगढ़ के सचिव वी राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

दंतेवाड़ा जिले के इतिहास में बैलाडीला नगर में हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने के लिए जिला बॉल बैटमिंटन संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष ईश्वर राव,सचिव देवरायालु,

कोषाध्यक्ष बालेंद्र सिंह बघेल उपाध्यक्ष देवनाथ, सहसचिव सूर्या राव, कार्यालय सचिव रविश तिवारी, हरिकिशन कोडपी, रवि पांडे, एकटेश्वर राव, मो. नसाद, अनवर हुसैन,

शेख नफीस, संतोष शर्मा, राजेश पाल, सुब्रत देवनाथ, अनूप साहू, लक्ष्मी नारायण, पी गंगय्या, द्वारिका, विनोद चतुर्वेदी, दिनेश पटेल, रुपेश मंडल, कोमल, राजेंद्र सक्सेना व शेखर दत्ता का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *